रुद्रप्रयाग: जनपद में साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. एक बार फिर साइबर ठगों ने तीन लोगों को अपना शिकार बनाते हुए हजारों रुपये की ठगी की है. कोतवाली में पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने अलग-अलग 3 मुकदमे दर्ज करते हुए साइबर ठगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के बत्रा कालोनी निवासी राजरोसी गुर्जर ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि रुद्रपुर स्थित एक्सिस बैंक में बचत खाता है. चार फरवरी 2021 को बैंक के कस्टमर केयर पर 29 जनवरी 2021 को बुक कराई गई रेलवे टिकट के संबंध में उन्होंने बात की. तो इसी बीच काल डिस्कनेक्ट हो गई. इसके बाद मोबाइल पर कस्टमर केयर की कॉल आई. कॉलर ने अपना नाम राजेंद्र मेहता बताया. इस पर उन्होंने कॉलर को बताया कि उनके टिकट के रुपये कट गए हैं, लेकिन टिकट नहीं बने. यह सुनकर कॉलर राजेंद्र मेहता ने बताया कि रिफंड का सिस्टम बदल गया है. जैसा-जैसा वह करने को कहे वह करते जाएं. राजरोसी का आरोप है कि कॉलर पर विश्वास कर उन्होंने सारी प्रक्रिया अपनाई. जिसके बाद उनके खाते से 20 हजार रुपये कट गए. जब कॉलर को कॉल किया तो नंबर बंद मिला. राजरोसी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राजेंद्र मेहता के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.
वहीं, दूसरा मामला भदईपुरा, वार्ड नंबर 16 निवासी राजेश कुमार का है. उन्होंने बताया कि वह सिडकुल की एक कंपनी में काम करते हैं. भदईपुरा स्थित केनरा बैंक में उनका खाता है. वह मोबाइल पर फोन पे के साथ ही अन्य माध्यमों से ऑनलाइन बैंकिंग भी करते हैं. 30 जनवरी 2021 को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई. कॉलर ने अपना नाम मनोज बताया. उसने बताया कि उनके मित्र की हालत खराब है. उसके उपचार के लिए वह फोन पे पर ऑनलाइन रुपये भेज रहा है. कहा कि मैसेज रिसीव करना. राजेश के मुताबिक मैसेज रिसीव करते ही अलग-अलग समय पर उनके खाते से 33,499 रुपये कट गए. जब कॉलर को कॉल किया तो नंबर बंद मिला.