उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में जीजा बनकर युवती से ठगे 50 हजार, ऐसे बची गाढ़ी कमाई - आयुष अग्रवाल

साइबर ठग ने जीजा बनकर रुद्रप्रयाग की युवती से पचास हजार रुपये ठग लिए. हालांकि साइबर सेल की तुरंत कार्रवाई से युवकी की गाढ़ी कमाई बच गई.

Rudraprayag
रुद्रप्रयाग

By

Published : Aug 2, 2021, 3:38 PM IST

रुद्रप्रयागःरुद्रप्रयाग जिले की एक युवती से साइबर ठग द्वारा 50 हजार रुपये ठगने की घटना सामने आई है. हालांकि, युवती की शिकायत पर रुद्रप्रयाग साइबर सेल संबंधित बैंक से संपर्क कर महिला को उसकी धनराशि वापस दिलाने में सफल रही.

जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग की एक युवती अपनी पढ़ाई के सिलसिले में पौड़ी में रह रही है. इस दौरान सोमवार को उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने बताया कि वह युवती का जीजा बोल रहा है और उसके खाते में कुछ रुपये भेज रहा है. इसके बाद युवती को मोबाइल में एक ओटीपी आया और युवती ने वो ओटीपी अज्ञात शख्स को बता दिया. इसके बाद युवती के खाते से 3 ट्रांजेक्शन में 50 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए.

इसके बाद युवती ने तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की. इस दौरान रुद्रप्रयाग से संबंधित होने पर शिकायत रुद्रप्रयाग साइबर सेल को मिली. साइबर सेल के आरक्षी राकेश रावत ने इस संबंध में युवती से बात की और फोन-पे के गेटवे से ऑनलाइन जानकारी ली. गनीमत रही कि रुपये फोन-पे के वॉलेट में ट्रांसफर हुए थे. इस संबंध में संबंधित बैंक से भी ऑनलाइन जानकारी जुटाई गई.

ये भी पढ़ेंः 10 साल से फरार डबल मर्डर का आरोपी दुर्दांत बदमाश 'टमाटर' गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग पुलिस साइबर सेल की तुरंत कार्रवाई से फोन-पे वॉलेट में गए युवती के रुपये वापस मिल गए. पुलिस ने बताया कि युवती के खाते में उसकी कॉलेज फीस थी. रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि रुद्रप्रयाग पुलिस की सक्रियता से युवती के रुपये वापस आ गए. पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि आज के समय में साइबर ठग काफी एडवांस हो चुके हैं. साइबर अपराधों से बचाव का तरीका यही है कि सतर्क रहें, जागरूक रहें और किसी के भी प्रलोभन या झांसे में बिल्कुल भी न आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details