रुद्रप्रयाग:केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने धाम का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया. साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने केदारपुरी के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएस ने बाबा केदारनाथ के भी दर्शन किए. उनके साथ गढ़वाल मण्डल आयुक्त के साथ ही परिवारजन भी मौजूद रहे.
इस मौके पर मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ पहुंच रहे हैं. ऐसे में धाम में व्यवस्थाएं चाक-चैबंद कराने को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं और वे आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि स्थल का लोकार्पण करेंगे. उन्होंने शंकराचार्य की समाधि स्थल का निरीक्षण करते हुए कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए.
केदारनाथ मंदिर को 10 कुंतल फूलों से सजाया:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. उनके आगमन को लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. केदारनाथ मंदिर को 10 कुंतल फूलों से सजाया गया है, तो मंदिर परिसर से 500 मीटर की तक बेरिकेटिंग की गई है. पीएम आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ही भारी संख्या में लोग केदारनाथ पहुंच रहे हैं.
तीर्थ-पुरोहितों को पीएम मोदी से आशा:तीर्थ पुरोहित पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि पीएम से मिलकर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग की जायेगी.
5वीं बार केदारनाथ धाम पहुंच रहे पीएम:केदारनाथ आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5वीं बार बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को पीएम मोदी केदारनाथ पहुंच जायेंगे और यहां साढ़े तीन घंटे का समय व्यतीत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी केदारनाथ में आपदा के बाद किये गये विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. साथ ही नये कार्य का शिलान्यास भी करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर तैयारियां जोरों से की जा रही हैं.
वायु सेना के हेलीकाप्टर MI-17 ने ट्रालय उड़ान भरी:पीएम के कार्यक्रम को लेकर केदारनाथ धाम में वायु सेना के हेलीकाप्टर एमआई-17 ने ट्रालय उड़ान भरी है. प्रधानमंत्री की सभा के लिए मंच भी तैयार कर लिया गया है. साथ ही केदारनाथ में भारी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंच रहे हैं. केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है. केदारनाथ में पैदल मार्ग पर पूरी तरह बेरिकेटिंग कर ली गई है. पुलिस अधिकारियों के लिए मंच तैयार किया गया. एक हजार से अधिक पुलिस जवान व अधिकारी केदारनाथ पहुंच चुके हैं.