उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Sawan Somvar: बाबा केदार के जलाभिषेक के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, अभी तक 11 लाख से ज्यादा कर चुके दर्शन - Uttarakhand Kedarnath Dham Yatra

Kedarnath Dham Yatra 2023 सावन के महीने में बाबा केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. भारी बारिश भी श्रद्धालुओं के उत्साह को डिगा नहीं पा रही है.सोमवार के दिन बाबा केदार का जलाभिषेक करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंच रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 31, 2023, 11:40 AM IST

बाबा केदार के जलाभिषेक के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

रुद्रप्रयाग: सावन के महीने बाबा केदार का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. बारिश और भूस्खलन ने श्रद्धालुओं की राह को थोड़ा मुश्किल बना दिया है. बावजूद इसके श्रद्धालु भारी तादाद में केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. अभी तक रिकॉर्ड 11 लाख 70 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

बाबा केदार के दरबार में सावन के महीने भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. लगातार तेज हो रही बारिश, केदारनाथ हाईवे पर जगह जगह भूस्खलन होने से श्रद्धालुओं की राह आसान नहीं है. लेकिन तमाम कठिनाइयों को पार करते हुए श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. सावन माह को भगवान शिव का अति प्रिय माह कहा जाता है. यही कारण है इस माह सोमवार के दिन बाबा केदार का जलाभिषेक करने के लिए भारी तादाद में श्रद्धालुओं देश के अनेक हिस्सों से पहुंच रहे हैं.

केदारनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पढ़ें- केदारनाथ धाम में ग्लास रूम का विधिवत शुभारंभ, सीसीटीवी कैमरों से है लैस

धाम में साधु संत भी खूब रंगत जमा रहे हैं. मंदिर प्रांगण में साधु संत बाबा के भजन गा रहे हैं. केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित अंकित सेमवाल ने बताया कि सावन माह भगवान शिव का अति प्रिय माह है. इस महीने भगवान शिव का जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. वहीं अभी तक 11 लाख 70 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदारनाथ का दर्शन कर चुके हैं. बता दें कि उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण कई संपर्क मार्ग मलबा आने से लगातार बाधित हो रहे हैं. जिससे लोगों और तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details