रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुंड में बीती देर रात्रि एक होटल में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. गनीमत रही की घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन होटल व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया, लेकिन तब तक होटल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था.
सिलेंडर में लगी आग:बता दें कि बीती देर रात केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड स्थित गौरीमाई मंदिर के पास एक होटल में गैस सिलेंडर पर आग लग गई. आग इतनी भयानक थी देखते ही देखते धमाके होने शुरू हो गये. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. ऐसे में लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागते दिखाई दिए.आग लगने से दो सिलेंडर घटना में फट गए. जिनके धमाकों से आसपास का क्षेत्र दहल गया.