रुद्रप्रयाग:डीएफओ आवास से कुछ दिन पहले चोर चंदन की लकड़ी के पेड़ों को काटकर ले गए. लेकिन विभाग अभी तक चंदन के पेड़ों को काटकर ले जाने वाले तस्करों को नहीं पकड़ पाया है. चोर डीएफओ आवास के परिसर से आठ चंदन के पेड़ों को काटकर ले गए थे. हालांकि वन विभाग की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.उप प्रभागीय वनाधिकारी देवेंद्र सिंह पुंडीर का कहना है कि मामले को लेकर विभाग गंभीर है और मामले की जांच चल रही है.
डीएफओ आवासीय परिसर से चंदन के पेड़ों पर हाथ साफ कर गए तस्कर, अंधेरे में हाथ पैर मार रहा महकमा
Sandalwood Tree Smuggling रुद्रप्रयाग डीएफओ आवासीय परिसर से चंदन के पेड़ों को काटकर ले जाने के मामले में अभी तक विभाग तस्करों तक नहीं पहुंच पाया है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं घटना को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 6, 2024, 1:57 PM IST
|Updated : Jan 6, 2024, 2:06 PM IST
बेशकीमती चंदन के पेड़ों पर किया हाथ साफ:रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे किनारे स्थित वन विभाग कार्यालय के निकट ही डीएफओ आवास स्थित है. डीएफओ आवास में चंदन की बेशकीमती लकड़ी के पेड़ लगे हुए हैं. कुछ दिन पहले डीएफओ आवास से रात के समय वन तस्कर आठ चंदन के पेड़ों को काटकर ले गए. एक सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी वन विभाग इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है.
पढ़ें-जखोली में काजल की लकड़ी के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, गौचर में चार जुआरी भी चढ़े हत्थे
सीसीटीवी कैमरे थे खराब:सबसे बड़ी बात यह है कि चोरों ने कड़ी सुरक्षा के बीच डीएफओ आवास परिसर से ही चंदन के पेड़ों पर हाथ साफ कर दिया. यह भी बताया जा रहा की जब चोरी की घटना हुई, उस समय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब थे.वहीं मामले में उप प्रभागीय वनाधिकारी देवेंद्र सिंह पुंडीर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. बैरियर पर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं डीएफओ आवासीय परिसर से चंदन के पेड़ काटकर ले जाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि वन महकमे के हाथ कब तक तस्करों के गिरेबान तक पहुंचते हैं?