रुद्रप्रयाग: पुलिस ने स्मैक तस्करी और लूट की घटना का खुलासा किया है. मामले में जमानत पर बाहर आने के बाद लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी और एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया.
जमानत पर रिहा स्मैक तस्कर लगा पुलिस के हाथ, लूट मामले का भी हुआ खुलासा - Latest news of Rudraprayag
Smack smuggler arrested in Rudraprayag रुद्रप्रयाग पुलिस ने स्मैक तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को दबोचा है. साथ ही लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 12, 2023, 7:56 PM IST
2022 में स्मैक के साथ गिरफ्तार हुआ था आरोपी:घटनाक्रम के अनुसार 30 नवंबर 2022 को जनपद की एसओजी की टीम ने ललित नेगी निवासी रिखोली थाना कर्णप्रयाग जिला चमोली को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था. कोतवाली रुद्रप्रयाग में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था. दिसंबर 2022 में जमानत पर रिहा होने के बाद न्यायालय की ओर से दी जाने वालीं तारीखों पर उपस्थित नहीं होने से न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.
ये भी पढ़ें:श्यामपुर में चोरी करने वाला कठुआ गैंग का सदस्य गिरफ्तार, 100 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
लूट मामले में वारंटी गिरफ्तार:अभियुक्त पर जनपद रुद्रप्रयाग के अलावा जनपद देहरादून और चमोली में एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मुकदमें पंजीकृत हैं और थाना पटेलनगर देहरादून में लूट का एक मुकदमा पंजीकृत है. अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी रुद्रप्रयाग, निरीक्षक मनोज नेगी और आरक्षी रामनारायण ध्यानी शामिल थे. वहीं दूसरे मामले में वारंटी अभियुक्त अनूप सिंह निवासी गांव स्यालसू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.
ये भी पढ़ें:ऑटो चालक को पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने बुरी तरह पीटा, मारपीट का वीडियो वायरल