रुद्रप्रयागः कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस ने सोशल मीडिया में वायरल मारपीट के वीडियो का संज्ञान ले लिया है. साथ ही मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया है. वायरल वीडियो में दो-तीन लोग एक युवक को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. अब सोनप्रयाग पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे ने बताया कि वायरल वीडियो में 8 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है. जिसमें सोनप्रयाग पार्किंग में 3 लोग एक युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्हीं लोगों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया. मारपीट करने वाले लोगों को सोनप्रयाग पार्किंग के कार्मिकों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो उल्टे ही सोनप्रयाग पार्किंग के लोगों को बीच में न पड़ने की धमकी दे गए.
ये भी पढ़ेंःगौरीकुंड में घोड़ा खच्चर संचालक के रोने का VIDEO वायरल, पुलिसकर्मी पर लगाया मारपीट का आरोप