रुद्रप्रयागः ऊखीमठ और जखोली में दुकानों में अवैध तरीके से जमकर शराब बेची जा रही है. जिसका खुलासा आबकारी विभाग की टीम की छापेमारी में हुआ. टीम ने ऊखीमठ और जखोली में तीन जगहों पर दबिश देकर शराब की खेप बरामद की है. यहां दुकान में लोग धड़ल्ले से अंग्रेजी शराब बेचते मिले. जबकि, एक व्यक्ति तो अपने घर से ही शराब बेच रहा था. वहीं, टीम ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है. शराब माफिया ग्रामीण इलाकों के शांत माहौल को बिगाड़ने में लगे हैं. इसके साथ ही युवाओं का भविष्य भी गर्त में डाला जा रहा है. गांव-गांव तक शराब पहुंचने से आज पहाड़ की शांत वादियों में अशांति फैल गई है. ऐसे में आबकारी विभाग की टीम भी ग्रामीण इलाकों में दबिश देकर अवैध शराब का व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
दुकान की आड़ में शराब का कारोबारःआबकारी निरीक्षक लालू राम ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. विकासखंड जखोली के नाग स्थित पुष्कर भंडारीपुत्र जगत सिंह की दुकान से 26 हाफ बोतल शराब बरामद हुई. इसके साथ ही जखोली बाजार स्थित वासुदेव पुत्र राधे सिंह की दुकान से 29 हाफ बोतल शराब मिली हैं.
ये भी पढ़ेंःक्राइम का गढ़ बन रहा उत्तराखंड! आंकड़े कर रहे तस्दीक, पुलिस भी तोड़ रही अपराधियों की कमर
घर से बेची जा रही थी शराबःउन्होंने बताया कि विकासखंड ऊखीमठ में सघन चेकिंग अभियान चलाने पर त्यौला में एक संदिग्ध व्यक्ति के घर पर तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर उसके घर से 56 पव्वे शराब बरामद किये गये. मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.
आबकारी निरीक्षक लालू राम ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब को बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. माफिया गांव-गांव तक अंग्रेजी शराब पहुंचाकर शांत वादियों को खराब करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग की टीम की ओर से समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शराब माफियाओं के मंसूबों को किसी भी हाल में पूरा नहीं होने दिया जाएगा.