रुद्रप्रयाग: नगर स्थित पुराने नपा कार्यालय के समीप अलकनंदा नदी में एक अज्ञात व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च रेस्क्यू अभियान चलाया. पुलिस ने बताया कि नदी किनारे संबंधित व्यक्ति के जूते और जुराब बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है. पुलिस संबंधित व्यक्ति के बारे में लोगों से भी जानकारी जुटा रही है.
रुद्रप्रयाग में अज्ञात व्यक्ति ने अलकनंदा नदी में लगाई छलांग, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान - Alaknanda river in Rudraprayag
Rudraprayag Crime News रुद्रप्रयाग में एक अज्ञात व्यक्ति ने उफनती अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. सूचना पर मौके पर पहुंची ने रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है. वहीं नदी का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू अभियान में परेशानी आ रही है.
अज्ञात व्यक्ति ने नदी में लगाई छलांग: जानकारी के अनुसार सोमवार पौने दस बजे पुराने नगर पालिका कार्यालय के समीप स्थित घाट से एक व्यक्ति ने उफनती अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. अभी तक व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है. सूचना पर कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और खोजबीन की. जल पुलिस संगम से लेकर गुलाबराय तक खोजबीन में जुटी है.
शिनाख्त करने में जुटी कोतवाली पुलिस: कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि घटना पौने दस बजे की है. उन्होंने बताया कि 40 वर्षीय व्यक्ति ने यहां कुछ देर मुंह हाथ धोए और इसके बाद नदी में बहने लगे. बताया कि आसपास के लोगों ने उसे डूबते हुए देखा है. मौके से जूते और जुराब बरामद किए गए हैं, जो शिनाख्त में मददगार होंगे. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ने जींस और टीशर्ट पहनी हुई थी. पुलिस संबंधित व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है.