उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्रिकेट ट्रायल पर उठने लगे सवाल, खिलाड़ियों ने एसोसिएशन पर लगाए गंभीर आरोप - रुद्रप्रयाग क्रिकेट एसोसिएशन

रुद्रप्रयाग जिले में क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया, लेकिन यहां पहुंचे खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें खेलने के लिए किट तक उपलब्ध नहीं करवाई गई थी.

क्रिकेट ट्रायल के लिए आये खिलाड़ियों का आरोप

By

Published : Aug 28, 2019, 10:25 AM IST

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि खेल मैदान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जा रहा है, लेकिन इस ट्रायल प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किये हैं. ट्रायल के लिए आये अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि 300 रुपये फीस लेने के बाद भी उन्हें कोई संसाधन उपलब्ध नहीं करवाए गए.

दरअसल, उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद अब प्रदेश से खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है. जिसके लिए रुद्रप्रयाग जिले में भी खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया, लेकिन यहां पहुंचे खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें खेलने के लिए किट तक उपलब्ध नहीं करवाई गई और पानी की व्यवस्था भी नहीं की गई.

क्रिकेट ट्रायल के लिए आये खिलाड़ियों का आरोप

पढे़ं-ऑल वेदर रोड यात्रियों के लिए बनी परेशानी का सबब, केदारनाथ हाईवे पर बने कई डेंजर जोन

अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि खेल के मैदान में बड़ी-बड़ी घास उगी हुई हैं. साथ ही उबड़-खाबड़ पिच पर आधी मैट लगाकर ट्रायल लिया गया, जोकि मानकों के खिलाफ है. इसके साथ ही ट्रायल में भी भेदभाव किया गया. उन्होंने कहा कि किसी अभ्यर्थी को ज्यादा मौका दिया गया तो किसी को बेहद कम.

वहीं इस दौरान मानकों के मुताबिक संसाधन उपलब्ध नहीं करवाए गये. जिससे उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा. वहीं जब इस मसले पर एसोसिएशन के सदस्यों से बात की गई तो वे कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details