रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि खेल मैदान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जा रहा है, लेकिन इस ट्रायल प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किये हैं. ट्रायल के लिए आये अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि 300 रुपये फीस लेने के बाद भी उन्हें कोई संसाधन उपलब्ध नहीं करवाए गए.
दरअसल, उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद अब प्रदेश से खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है. जिसके लिए रुद्रप्रयाग जिले में भी खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया, लेकिन यहां पहुंचे खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें खेलने के लिए किट तक उपलब्ध नहीं करवाई गई और पानी की व्यवस्था भी नहीं की गई.