उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेल लाइन की सुरंग से गांव में पड़ रही दरारें, DM ने किया निरीक्षण - रेलवे लाइन सुरंग रुद्रप्रयाग

रेल लाइन की सुरंग के निर्माण के कारण खांखरा गांव में दरारें पड़ने लगी हैं. इसे लेकर ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था के खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत की. जिलाधिकारी ने गांव का निरीक्षण किया.

सुंरग निर्माण से गांव में पड़ रही दरारें
सुंरग निर्माण से गांव में पड़ रही दरारें

By

Published : Nov 20, 2020, 7:32 AM IST

रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के पास बसे खांखरा गांव के ऊपर रेल लाइन की सुरंग के निर्माण से दरारें पड़ने लगी हैं. दरारें पड़ने के कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि गांव के ऊपर दरारों के अलावा एक बड़ा गड्ढा भी बन गया है. सुरंग के अंदर ही अंदर भूस्खलन हो रहा है, जिस कारण अब ग्रामीण खतरे के साए में जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने गांव का निरीक्षण किया और संबंधित कार्यदायी संस्था को शीघ्र जियोलाॅजिकल सर्वे कराकर ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए.

दरअसल, रुद्रप्रयाग जनपद के खांखरा में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के लिए सुरंग का निर्माण हो रहा है. सुरंग निर्माण के कारण खांखरा गांव के ऊपर मोटी दरार पड़ने के साथ ही कई फीट गहरा एक गड्ढा बन गया है. इस कारण गांव को खतरा पैदा हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि वह खतरे में जीवन यापन कर रहे हैं.

पढ़ें-जसवंत हत्याकांड का खुलासा: प्रेमी से करवाया पति का कत्ल, पुलिस को किया गुमराह

वहीं, दरार और गड्ढे का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि रेलवे लाइन निर्माण कार्य से जमीन धंस गई थी, जिसका निरीक्षण किया गया. इस मामले को लेकर कार्रवाई जारी है. जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा. भविष्य में जो भी कार्य किये जाएंगे, वह सावधानी से किये जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details