रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के पास बसे खांखरा गांव के ऊपर रेल लाइन की सुरंग के निर्माण से दरारें पड़ने लगी हैं. दरारें पड़ने के कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि गांव के ऊपर दरारों के अलावा एक बड़ा गड्ढा भी बन गया है. सुरंग के अंदर ही अंदर भूस्खलन हो रहा है, जिस कारण अब ग्रामीण खतरे के साए में जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने गांव का निरीक्षण किया और संबंधित कार्यदायी संस्था को शीघ्र जियोलाॅजिकल सर्वे कराकर ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए.
दरअसल, रुद्रप्रयाग जनपद के खांखरा में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के लिए सुरंग का निर्माण हो रहा है. सुरंग निर्माण के कारण खांखरा गांव के ऊपर मोटी दरार पड़ने के साथ ही कई फीट गहरा एक गड्ढा बन गया है. इस कारण गांव को खतरा पैदा हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि वह खतरे में जीवन यापन कर रहे हैं.