रुद्रप्रयागः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से कोविड जांच की मशीन लगाई गई है. मशीन से पौने घंटे में ही जांच रिपोर्ट मिल सकेगी. जिससे आम लोगों को कई दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मशीन में केवल चिप बदल कर ही डेंगू, चिकनगुनिया, टीवी और एचआईवी सहित दस से अधिक विषाणुजनित रोगों के बारे में पता किया जा सकता है. स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड जांच की मशीन लगने पर क्षेत्रीय जनता में खुशी है.
दरअसल, केदारघाटी की जनता को कोविड जांच को लेकर जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे थे. ऐसे में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ में कोविड जांच की मशीन लगाई गई है. लगभग 15 लाख कीमत की इसट्रूनेटनामक मशीन को गोवा से लाया गया है. स्थानीय निवासी हेमंत चैकियाल ने कहा कि अगस्त्यमुनि में कोविड जांच की मशीन लगने से जनता को काफी राहत मिली है. वरना जांच को लेकर जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे.