उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयागः अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ में स्थापित हुई कोविड जांच की मशीनें, आम जनता को राहत - रुद्रप्रयाग लेटेस्ट न्यूज

अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से कोविड जांच की मशीन लगाई गई है. अब आम लोगों को टेस्ट के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

community-health-centers
community-health-centers

By

Published : Jan 16, 2021, 3:36 PM IST

रुद्रप्रयागः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से कोविड जांच की मशीन लगाई गई है. मशीन से पौने घंटे में ही जांच रिपोर्ट मिल सकेगी. जिससे आम लोगों को कई दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मशीन में केवल चिप बदल कर ही डेंगू, चिकनगुनिया, टीवी और एचआईवी सहित दस से अधिक विषाणुजनित रोगों के बारे में पता किया जा सकता है. स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड जांच की मशीन लगने पर क्षेत्रीय जनता में खुशी है.

दरअसल, केदारघाटी की जनता को कोविड जांच को लेकर जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे थे. ऐसे में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ में कोविड जांच की मशीन लगाई गई है. लगभग 15 लाख कीमत की इसट्रूनेटनामक मशीन को गोवा से लाया गया है. स्थानीय निवासी हेमंत चैकियाल ने कहा कि अगस्त्यमुनि में कोविड जांच की मशीन लगने से जनता को काफी राहत मिली है. वरना जांच को लेकर जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे.

पढ़ेंः टीकाकरण महाभियान: शैलेंद्र द्विवेदी को लगा पहला टीका, CM त्रिवेंद्र ने दी बधाई

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन रुद्रप्रयाग के जिला संयोजक दीपक रावत ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से जिले को इस तरह की दो मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं. जिनमें से एक अगस्त्यमुनि और एक ऊखीमठ अस्पताल में लगाई गई है. उन्होंने बताया कि यह मशीन एसटीडी ग्रुप के सभी वायरस का टेस्ट कर सकती है. दीपक रावत ने बताया कि अभी दोनों अस्पतालों के लिए पांच-पांच सौ टेस्टिंग किट उपलब्ध हैं. बताया कि इन मशीनों की कार्य प्रणाली और आंकड़ों के आधार पर तय किया जायेगा कि क्या जिले में और मशीनों की जरूरत है या नहीं ? यदि आवश्यकता होगी तो जखोली में भी एक ऐसी ही मशीन लगाने का प्रयास किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details