उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम में ग्लास रूम का विधिवत शुभारंभ, सीसीटीवी कैमरों से है लैस

Kedarnath Dham glass room केदारनाथ धाम में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा बनाए गए ग्लास रूम का विधिवत शुभारंभ हो गया है. जिसका उपयोग धाम में आने वाले चढ़ावे व दान की गिनती के लिए किया जाएगा.बीकेटीसी के पदाधिकारियों का कहना है कि इससे वित्तीय पारदर्शिता आएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 25, 2023, 7:17 AM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में आने वाले चढ़ावे व दान की गिनती के लिए शीशे के पारदर्शी कक्ष का शुभारंभ हो गया है. जिसे बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा बनाया गया है. ग्लास हाउस में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से दान-चढ़ावे की धनराशि व बहुमूल्य सामग्री पर निगरानी रखी जाएगी.

ग्लास रूम का विधिवत शुभारंभ

केदारनाथ धाम में चढ़ावे व दान के लिए ग्लास हाउस तैयार:बीते दिन बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना के बाद शीशे से निर्मित पारदर्शी गणना कक्ष शुभारंभ किया गया. बीकेटीसी के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी व श्री केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने पूजा-अर्चना में शामिल होकर गणना कक्ष का शुभारंभ किया. इस अवसर पर वेदपाठी यशोधर मैठाणी, लोकेंद्र रूवाड़ी, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, पुजारी शिव लिंग मौजूद रहे.

केदारनाथ धाम में बनाया गया ग्लास रूम
पढ़ें- केदारनाथ धाम में जारी बारिश का दौर, भीगकर बीमार पड़ रहे यात्री, अभी तक 11 लाख 20 हजार श्रद्धालु कर चुके दर्शन

कार्यप्रणाली में आएगी पारदर्शिता: बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय द्वारा लगातार समिति की कार्यप्रणाली में वित्तीय पारदर्शिता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. मंदिर में चढ़ने वाले दान-चढ़ावे में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उनके द्वारा एक दानदाता के माध्यम से इस ग्लास हाउस का निर्माण कराया गया है. इस वर्ष लगातार प्रतिकूल मौसम के चलते केदारनाथ धाम में सामग्री पहुंचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद ग्लास हाउस बनकर तैयार है, जिसका विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है. बता दें कि केदारनाथ धाम में चढ़ावे और दान की गिनती के लिए एक ग्लास रूम को बनाया गया है. जरूरत को ध्यान में रखते हुए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा ग्लास हाउस बनाया गया है.बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का मानना है कि इससे वित्तीय पारदर्शिता आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details