उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्योहारों पर दिख रहा कोरोना का असर, प्रशासन कर रहा सहयोग की अपील - गणेश चतुर्थी

उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना का इफेक्ट पर्वों पर भी देखने को मिल रहा है.

corona
कोरोना

By

Published : Aug 23, 2020, 7:56 AM IST

Updated : Aug 23, 2020, 9:11 AM IST

रुद्रप्रयाग/काशीपुर: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. शासन-प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए लोगों से सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है.वहीं काशीपुर में गणेश चतुर्थी और मोहर्रम पर भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. शहर के विभिन्न मंदिरों में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सोशल-डिस्टेंसिंग और केंद्र सरकार की जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की. वहीं, रुद्रप्रयाग में भी एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है.

कोरोना जहां देश के साथ ही प्रदेश में अपना कहर बरपा रहा है. वहीं कोरोना का इफेक्ट पर्वों पर भी देखने को मिल रहा है. कोरोना के चलते गणेश चतुर्थी की रौनक कम देखी गई. वहीं लोग सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखाई दिए. काशीपुर में विभिन्न मंदिरों में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सोशल-डिस्टेंसिंग और केंद्र सरकार की जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की.

त्योहारों पर दिख रहा कोरोना का असर.

वहीं, काशीपुर शहर में इस बार कोरोना को देखते हुए नवासा-ए-रसूल इमाम हुसैन की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम नहीं मनाया जाएगा. एएसपी और मुस्लिम समुदाय की आपसी सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया. एएसपी राजेश भट्ट ने कहा शासन-प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए इस बार गणेश महोत्सव और मोहर्रम के त्योहार पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. उन्होंने कहा कि सरकारी आदेशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा.

पढ़ें:CORONA: ऋषिकेश एम्स में दो मरीजों की मौत, रुद्रपुर में 14 पुलिसकर्मी मिले पॉजिटिव

रुद्रप्रयाग में महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

वहीं, रुद्रप्रयाग में पांच संदिग्ध और भर्ती मरीजों के लिए भोजन बनाने वाली महिला कर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसके चलते जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान इमरजेंसी सेवा सुचारू हैं. वहीं नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के वार्ड नंबर-7 के सिल्ली मोहल्ले में कोरोना के चार पाॅजिटिव केस मिलने से नगर में हड़कंप मचा है. चारों एक ही परिवार के सदस्य हैं. प्रशासन ने चारों को रुद्रप्रयाग आइसोलेशन कर लिया है. नगर पंचायत ने पूरे सिल्ली मोहल्ले को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया है.

Last Updated : Aug 23, 2020, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details