उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: कोरोना योद्धा मनोज खत्री का हुआ सम्मान, ऐसे निभा रहे हैं फर्ज - कोरोना योद्धा का सम्मान

लॉकडाउन के दौरान कड़ी मेहनत और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने पर फायरमैन मनोज खत्री को कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

police
लॉकडाउन

By

Published : May 11, 2020, 8:00 PM IST

रुद्रप्रयाग:कोरोना महामारी में प्रशासन के साथ-साथ कोरोना वॉरियर्स भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है. देशभर में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया जा रहा है. इसी क्रम में लॉकडाउन के दौरान कड़ी मेहनत और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने पर फायरमैन मनोज खत्री को कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कोरोना महामारी से बचाव और नियंत्रण प्रबंधन के दृष्टिगत जिले में पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने पर कोरोनो योद्धाओं के रूप में प्रशस्ति देकर सम्मानित किया जा रहा है.

क्षेत्र में सोमवार को फायरमैन मनोज खत्री ने लॉकडाउन का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने, सिरोबगड़ बैरियर पर नियुक्त रहते हुए प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया. साथ ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बाहरी जनपदों से आए लोगों की स्क्रीनिंग करवाने के उपरांत वाहनों के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया. जिस पर एसपी नवनीत सिंह ने फायरमैन मनोज खत्री अग्निशमन इकाई को कारोना योद्धा के रूप में घोषित कर सम्मानित किया.

पढ़ें:कोरोना: सरकार के लिए चुनौती के साथ मौका भी, आबाद हो सकते हैं भूतिया गांव

एसपी नवनीत सिंह ने बताया कि जनपद में इसी प्रकार से उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों के आगे भी उत्साहवर्धन के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details