रुद्रप्रयाग: देहरादून में लिए गए कोरोना सैंपलिंग में पाॅजिटिव पाए जाने के बाद जिले में पहुंचे दो कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को आइसोलेट किया गया है. जबकि बस में सवार 16 यात्रियों को भी संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया है. जिसके बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या आठ हो गई है.
बता दें 24 मई को राजधानी देहरादून में संस्थागत क्वारंटाइन किये गये जिले के दो व्यक्त्तियों का सैंपल लिया गया था. शनिवार को ही उन्हें वापस जाने की अनुमति दी गई. जिसके बाद वह बस से रुद्रप्रयाग पहुंचे थे. इसी बीच उनकी कोरोना जांच पाॅजिटिव आने पर सूचना देहरादून प्रशासन ने रुद्रप्रयाग प्रशासन को दी. जिसके बाद दोनों कोरोना पाॅजिटिव व्यक्तियों को आइसोलेशन वॉर्ड कोटेश्वर में भर्ती करा दिया गया है. जबकि उनके साथ बस में आए सभी 16 यात्रियों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंडः सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी से नाराज हाईकोर्ट, एक्ट को कड़ाई से लागू कराने के निर्देश