ऋषिकेश/विकासनगर/रुद्रप्रयाग/ हल्द्वानी/रुद्रपुर/द्वाराहाट: देश और दुनिया में इन दिनों कोरोना वायरस का कहर है. इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकारें विशेष एहतियात बरत रही हैं. उत्तराखंड के साथ ही कई राज्यों में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया जा चुका है. इसके साथ ही स्कूलों, सिनेमाघरों को बंद करने के आदेश भी दे दिये गये हैं. कुल मिलाकर कोरोना वायरस को लेकर हर जगह भय की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी इसे लेकर सरकार जागरुकता फैलाने का प्रयास कर रही है. वहीं रविवार को राजधानी देहरादून से कोरोना का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अनुसंधान के प्रशिक्षु आइएफएस में कोरोना की पुष्टि हुई है.
ऋषिकेश में मास्क और सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम
ऋषिकेश में रियल स्टेट एसोसिएशन ने कोरोना वायरस को देखते हुए कोयल घाटी में बचाव के लिए निशुल्क मास्क और सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम 5 चरणों में चलाया जाएगा. जिसमें चन्द्रभागा मलीन बस्ती,बाल्मीकि बस्ती, बापूग्राम के साथ-साथ अन्य स्थानों यह कार्यक्रम किया जाएगा. जिसके तहत 25 हजार मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए जाएंगे. कार्यक्रम में पंहुचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार ने व्यापक इंतजाम किए गए है. उन्होंने कहा कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की आवश्यकता है.
पढ़ें-नाबालिग को बहला फुसलाकर खटीमा ले गया युवक और किया गंदा काम, पुलिस ने दबोचा
रुद्रप्रयाग में भी कोरोना से लड़ने की तैयारी पूरी
रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जनता से अपील की है कि वे कोरोना वायरस घबरायें नहीं. उन्होंने कहा इसमें सावधानी एवं सर्तकता से ही इससे बचा जा सकता है. मंगेश घिल्डियाल ने लोगों से अनावश्यक यात्रा, भीड-भाड़ वाले इलाकों, मेले और त्योहार आदि क्षेत्रों में जाने से बचने को कहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव एवं सर्तकता के लिए जिला चिकित्सालय ने सभी आवश्यक तैयारियां की हैं. सभी जिला चिकित्सालयों में आइशोलेशन वॉर्ड तैयार किया गये हैं. सभी डॉक्टरों एवं कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं.
पढ़ें-टिहरी: खेल मैदान के लिए चयनित सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, लोगों ने किया विरोध
विकासनगर में किया गया हवन-यज्ञ
विकासनगर के डाकपत्थर में स्थानीय लोगों ने कोरोना वायरस को भगाने के लिए विधि विधान से पूजा-पाठ और हवन यज्ञ किया. इस मौके पर लोगों ने कहा हवन कुंड में आहुति देने से न केवल मन की शांति मिलती है बल्कि यज्ञ से उठने वाले धुएं से हर प्रकार के कीटाणु और विषाणु भी मर जाते हैं. उन्होंने कहा इससे कोरोना वायरस के खात्मे के साथ ही वातावरण भी शुद्ध होगा.