रुद्रप्रयाग: देश अभी कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कठिन दौर से गुजर रहा है. लेकिन कुछ जगहों पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती अभी भी दिख जाएगी. केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे ऑल वेदर सड़क निर्माण काम चल रहा है. कार्य में लगे मजदूर ना तो मजदूरों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क पहने हुए हैं. साथ ही सैनिटाइजर की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं, कार्यदायी के अधिकारी भी इस ओर अनजान बने हुए हैं.
दरअसल, रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग तक केदारनाथ हाईवे पर ऑल वेदर का काम चल रहा है. इसके तहत राजमार्ग पर डामरीकरण के अलावा पुश्तों का काम चल रहा है. सैकड़ों की संख्या में मजदूर इस कार्य में लगे हुए हैं. काम के साथ कोरोना की गाइडलाइ की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. ना तो मजदूरों को मास्क पहनने को दिया गया है और ना ही सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था की गई है. वहीं, मजदूरों का कहना है कि उन्हें कोरोना महामारी की कोई जानकारी ही नहीं है और ना ही जिम्मेदार अधिकारी इस बीमारी से मजदूरों को रूबरू करा रहे हैं.