रुद्रप्रयाग: दुनिया भर में लॉकडाउन के कहर के बीच केदारनाथ धाम पर यूट्यूबर रिया मावी की टिप्पणी से बवाल मचा हुआ है. रुद्रप्रयाग में रिया मावी के वीडियो को लेकर पुरोहित आक्रोशित नजर आ रहे हैं. तीर्थ पुरोहितों ने ऊखीमठ थाने में रिया मावी और उनके दो साथियों के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
क्या है मामला
रिया मावी 2019 में केदारनाथ यात्रा पर आईं थी. जहां उन्होंने केदारनाथ धाम को लेकर एक वीडियो शूट किया था. लॉकडाउन के बीच उन्होंने वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया. वीडियो में रिया मावी और उनकी दोस्त केदारनाथ मंदिर के दर्शन को लेकर अपना अनुभव शेयर करती है. वीडियो में रिया कहती हैं कि मंदिर के अंदर व्यवस्था ठीक नहीं है. मंदिर के पुजारी बिना दान-दक्षिणा टीका नहीं लगाते और आरती के लिए मोटे पैसे वसूलते हैं. इसके साथ ही रिया केदारनाथ के होटलों में अच्छी सुविधा नहीं होने का भी जिक्र करती है. जिसको लेकर विवाद मचा हुआ है.