केदारनाथ: पीएम मोदी की केदारनाथ में खींची गई एक फोटो उनके विरोधियों को आपत्तिजनक लग रही है. मोदी विरोधी इस फोटो को लेकर तंज कस रहे हैं. लोगों का कहना है कि तस्वीर के पीछे केदारनाथ मंदिर को छिपाना सही नहीं है.
इस फोटो पर मचा बवाल: दरअसल पीएम मोदी शुक्रवार को जब केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद बाहर आए तो फोटोग्राफरों में उनकी तस्वीर लेने की होड़ मच गई थी. पीएम की तमाम तस्वीरें फोटोग्राफरो ने ली. लेकिन एक तस्वीर बाकी तस्वीरों से बिल्कुल अलग है.
पीएम मोदी की ये फोटो केदारनाथ मंदिर के बाहर ली गई है. इस फोटो के पीछे केदारनाथ मंदिर छिप जा रहा है. पीएम मोदी ने अपना हाथ उठाया है तो हाथ केदारनाथ मंदिर से ऊपर दिखाई दे रहा है. मोदी विरोधी इस तस्वीर को मुद्दा बनाकर आलोचना कर रहे हैं.
क्या कह रहे हैं लोग: फोटो का विरोध कर रहे लोग कह रहे हैं कि तस्वीर के लिए केदारनाथ मंदिर को पीछे छिपा लिया गया है. विरोध करने वाले लोगों को पीएम का हाथ मंदिर से ऊपर जाने पर भी आपत्ति है. विरोधियों का कहना है कि केदारनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में एक है. केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के चारधाम में प्रमुख है. इसलिए केदारनाथ मंदिर के बाहर पीएम की इस तरह फोटो नहीं खींचनी चाहिए थी.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई तस्वीर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता इंद्रेश मैखुरी ने पीएम मोदी की केदारनाथ में खींची गई इस फोटो पर फेसबुक पर पोस्ट डाली है. इंद्रेश मैखुरी ने फोटो पर तंज कसते हुए हेलंग की घसियारी महिलाओं का मुद्दा भी उठाया है. इंद्रेश मैखुरी ने लिखा-
कपड़ा, लत्ता, फोटो, अदा अंदाज सब शाहकार
हिमालय ही छोटा न हो सका,
मंदिर से बड़ा हो ही चुका आकार
पर
हेलंग की घसियारियों,
नौकरियों की लूट
अंकिता की हत्या
जगदीश के कत्ल
पर क्या है आपका विचार
क्या मौन और फ्रेम में अग्रवाल को ही
आपकी राय समझें सरकार?
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की ड्रेस को कांग्रेस ने बताया अशुभ और आपत्तिजनक, जानिए क्यों?
विरोधियों से बेपरवाह रहते हैं पीएम मोदी: दूसरी ओर पीएम मोदी विरोधियों की चिंता नहीं करते हुए अपना हर काम करते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी का यही अंदाज उन्हें सबसे अलग करता है. दरअसल पीएम मोदी की ये तस्वीर फोटोग्राफर ने खींची. ऐसा नहीं हो सकता है कि पीएम ने फोटोग्राफर से ऐसी तस्वीर खींचने को कहा होगा. अलग एंगल लेने के लिए फोटोग्राफर ने ये फोटो खींची होगी. और वाकई में विवाद के बाद ये तस्वीर चर्चा में आ गई है.
पीठ पर स्वास्तिक चिन्ह पर कांग्रेस ने जताया एतराज ड्रेस पर पीठ की ओर स्वास्तिक चिन्ह पर कांग्रेस नाराज हुई थी: इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी के केदारनाथ पहुंचने पर उनकी ड्रेस को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केदारनाथ में पूजा के दौरान पारंपरिक हिमाचली परिधान में नजर आए थे. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की पोशाक 'चोला डोरा' पहनी थी. जिसने सबका ध्यान खींचा, लेकिन कांग्रेस ने इस ड्रेस को लेकर तीखा हमला बोला. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी की मानें तो पीएम मोदी की ड्रेस पर स्वास्तिक का निशान पीठ पर (Swastik symbol on PM Modi Dress) है, जो अशुभ और आपत्तिजनक है. इससे लगता है बाबा केदार के दर पर प्रधानमंत्री मोदी पूरा वेद पुराण ही बदल देंगे. वहीं, उन्होंने ड्रेस डिजाइनर को फूहड़ करार दिया.