उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: ठेकेदारों का अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी - ठेकेदारों का अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी

रुद्रप्रयाग ई-टेंडरिंग के विरोध में ठेकेदारों का धरना चौथे दिन भी जारी है.

Protest
ठेकेदारों का अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी

By

Published : Oct 8, 2020, 7:42 PM IST

रुद्रप्रयाग: ई-टेंडरिंग समाप्त करने और लंबित भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर ठेकेदार संघ रुद्रप्रयाग का धरना-प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है. धरनास्थल पर ठेकेदारों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में अंदरखाने अपने चहेते ठेकेदारों का अनुबंध किया जा रहा है. जिसका ठेकेदार संघ विरोध करता है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 400 नए केस, 904 लोग रिकवर

ठेकेदारों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग कार्यालय में 12 अक्टूबर को निविदाएं डाली जा रही हैं, जिसे निरस्त किया जाए. लोक निर्माण विभाग कार्यालय के सम्मुख धरना देते हुए ठेकेदारों ने कहा कि ठेकेदार लंबे समय से ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे हैं. ई-टेंडरिंग के कारण छोटे ठेकेदारों को काम नहीं मिल रहा है. लंबे समय से ठेकेदारों के लंबित भुगतान नहीं हो पाए हैं. ऐसे में उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details