उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ में जबरदस्त बर्फबारी, 6 फीट से ऊंची बर्फ, पारा माइनस सात डिग्री से नीचे

शीतकाल में केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण निचले क्षेत्रों में भीषण ठंड पड़ रही है. धाम में छह फीट से अधिक तक बर्फ जम चुकी है. अत्यधिक बर्फबारी के कारण नवंबर माह में ही धाम में चलने वाले सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य बंद हो गये हैं.

kedarnath
केदारनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी

By

Published : Dec 18, 2020, 8:53 AM IST

Updated : Dec 18, 2020, 12:13 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप जारी है. पहाड़ी जनपदों में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, रुद्रप्रयाग स्थित विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में भी इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में छह फीट से अधिक तक बर्फबारी हो चुकी है. इन दिनों धाम का तापमान माइनस 7 डिग्री से भी नीचे है.

केदारनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी

ये भी पढ़ें:शेरवुड कॉलेज स्वामित्व विवाद में नया मोड़, लखनऊ डायसिस पहुंचा हाईकोर्ट

शीतकाल में केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ धाम के कपाट 16 नवंबर को बंद किए गए थे. तब से धाम में समय-समय पर बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण निचले क्षेत्रों में भीषण ठंड पड़ रही है. धाम में छह फीट से अधिक तक बर्फ जम चुकी है. अत्यधिक बर्फबारी के कारण नवंबर माह में ही धाम में चलने वाले सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य बंद हो गये हैं. फिलहाल धाम में कोई भी मौजूद नहीं है. धाम में इन दिनों मात्र एक साधु निवास कर रहे हैं. बाकी सभी मजदूर और कर्मचारी और पुलिस के जवान नीचे लौट आये हैं.

आप भी इन तस्वीरो में देख सकते हैं कि धाम में बर्फबारी जारी है. बर्फबारी से धाम पूरी तरह से सफेद चादर में लिपटा नजर आ रहा है. मंदिर आगे स्थित नंदी की मूर्ति भी बर्फ से ढक चुकी है. इसके अलावा आने-जाने के सभी पैदल मार्ग भी बंद हैं. धाम में सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है.

Last Updated : Dec 18, 2020, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details