रुद्रप्रयाग: विद्युत विभाग की समस्याओं के निराकरण के लिए विद्युत वितरण मंडल कर्णप्रयाग से गुप्तकाशी पहुंचे शिकायत निवारण मंच के सदस्यों को उपभोक्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने एक घंटे तक दोनों सदस्यों को बंधक बनाए रखा. इस दौरान गुस्साए लोगों ने वहां तैनात जेई के स्थानांतरण से संबंधित नारे भी लगाए. बंधक सदस्यों और उपभोक्ताओं के बीच कई मुद्दों पर कहासुनी भी हुई. शिकायत निवारण मंच के सदस्य शशि भूषण मैठाणी की ओर से उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किए जाने की बात पर ही उपभोक्ताओं का गुस्सा शांत हुआ.
बता दें कि गुप्तकाशी में आयोजित शिविर में बीस समस्याएं दर्ज की गई. तीन समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया, जबकि अन्य समस्याओं को तकनीकि समस्या के आधार पर खारिज किया गया. अमूमन समस्याएं गुप्तकाशी में तैनात जेई आलोक बहुगुणा के अड़ियल रवैये और कार्य के प्रति सख्त लापरवाही से संबंधित दर्ज की गई.
वहीं, पीड़ित उपभोक्ता शैलेन्द्र कोटवाल ने कहा कि दो वर्ष पूर्व लिनचौली में मीटर लगवाने के नाम पर जेई ने पैसों की डिमांड रखी, जबकि भारी भरकम राशि देने के बाद भी उनका मीटर नहीं लगाया गया. उन्होंने मंच के माध्यम से बताया कि उक्त जेई द्वारा उनके साथ कई बार अभद्रता भी की गई.