रुद्रप्रयाग:हर साल केदारनाथ मंदिर से करोड़ों की आय अर्जित करने वाली मंदिर समिति को दान-दाताओं से पैसा मांगकर कार्य करवाना पड़ता है. साल 2013 की आपदा से अब तक मंदिर समिति ने धाम में कोई भी कार्य नहीं करवाया है. ऐसे में धाम में हो रही अव्यवस्थाओं के कारण केदारनाथ रावल समेत कर्मचारी और अधिकारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसी तरह अब आदित्य बिड़ला ग्रुप ने धाम में निर्माण कार्यों के लिए मंदिर समिति को आठ करोड़ 60 लाख की मदद देने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद मंदिर समिति के पदाधिकारियों के चेहरे खिल गए हैं.
साल 2013 की केदारनाथ आपदा के समय बदरी केदार मंदिर समिति की संपत्ति को भारी नुकसान हुआ था. मंदिर समिति की भोग मंडी, रावल आवास, कर्मचारी अधिकारी आवास, मुख्य भवन सबकुछ तबाह हो गया था. आपदा के बाद से अब तक मंदिर समिति की ओर से किसी भी तरह का मरम्मत काम धाम में नहीं करवाया गया. सिर्फ दानी-दाताओं से पैंसा इकट्ठा कर समिति की आय अर्जित करने में मंदिर समिति लगी रही. इस वर्ष यात्रा में अब तक 13 करोड़ की कमाई केदारनाथ मंदिर की हो चुकी है. पिछले साल की अर्जित आय से तुलना करें तो ये आकंड़ा दो करोड़ रुपए से अधिक है.
पढ़ेंः एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया की रैंकिंग में प्रदेश के इस कॉलेज को मिला तीसरा स्थान
हालांकि, केदारनाथ आपदा के बाद मंदिर समिति की आय काफी कम हो गई थी. केदारनाथ मंदिर की आर्थिकी पूरी तरह चरमरा गई थी. यहां तक कि केदारनाथ मंदिर के कर्मचारियों व अधिकारियों को वेतन के भी लाले पड़ गए थे. फिर बदरीनाथ मंदिर की आय से केदारनाथ मंदिर से जुड़े कर्मचारियों को वेतन दिया गया. 2017 से केदारनाथ मंदिर आय में काफी बढ़ोतरी हुई. लगभग 9 करोड़ की आय मंदिर समिति को हुई तो साल 2018 में आय साढ़े ग्यारह करोड़ पहुंची.