रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल शंकराचार्य समाधि स्थल का निर्माण कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है. केदारनाथ धाम में समाधि स्थल का निर्माण मंदिर के पीछे हो रहा है. यह तीन चरणों में समाधि स्थल का निर्माण कार्य पूरा होना है. पहले चरण में खुदाई, द्वितीय चरण में बनावट और तृतीय चरण में सजावट का कार्य होना है. प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होने के बाद द्वितीय चरण का कार्य जारी है. यह पूर्ण रुप से 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा.
दरअसल, 16-17 जून 2013 की आपदा को केदारनाथ में तबाही मची थी. आपदा में केदारनाथ धाम में स्थित शंकराचार्य गद्दीस्थल भी तबाह हो गई थी. बाद में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे और उन्होंने समाधिस्थल का शिलांयास किया. पिछले साल से समाधि स्थल का निर्माण कार्य जारी है. यह समाधि स्थल 38 मीटर गोलाई में बन रही है. प्रथम चरण खुदाई का कार्य पूर्ण होने के बाद अब द्वितीय चरण में बनावट का कार्य किया जा रहा है. 2020 तक द्वितीय चरण का कार्य पूर्ण हो जायेगा. जिसके बाद तृतीय चरण सजावट का कार्य शुरू किया जायेगा. केदारनाथ आपदा के समय केदारनाथ मंदिर को बचाने वाली दिव्य शिला से समाधि स्थल तक जाने का रास्ता तैयार किया जायेगा. समाधि स्थल को इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि यहां आने वाले यात्री इसमें योग भी कर सकेंगे. समाधि स्थल से बाहर आने के लिये एक अलग रैंप होगा, जो कि भैरवनाथ मंदिर के लिये खुलेगा.