रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में शीघ्र ही प्रशासनिक भवन के अलावा गेस्ट हाउस, म्यूजियम और 36 बेड के एक हॉस्पिटल का निर्माण शुरू होने वाला है. डीडीएमए गुप्तकाशी के अधिकारियों ने केदारनाथ धाम का निरीक्षण करके स्थिति का जायजा ले लिया है और संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक निर्देश दे दिये हैं.
केदारनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत दूसरे चरण का काम शुरू हो गया है. दूसरे चरण में प्रशासनिक भवन, गेस्ट हाउस, पुलिस चौकी, अधिकारी-कर्मचारियों के लिये निवास, म्यूजियम और सिविक सेंटर का निर्माण कार्य किया जाना है. निर्माण कार्य को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. धाम में 36 बेड के हॉस्पिटल का भी निर्माण किया जाना है. इसके अलावा प्रशासनिक भवन भी तैयार होगा.
पढ़ें-हरिद्वार कुंभ: हरकी पैड़ी के ठीक ऊपर दिखा अद्भुत नजारा, सूर्य के चारों ओर बनी इंद्रधनुष कुंभ कलश आकृति
चिकित्सालय और प्रशासनिक भवन का निर्माण पुराने जीएनवीएन वाले स्थान पर होगा. यहां से पुराने जीएनवीएन को हटाया जायेगा. आस-पास ही धाम में म्यूजियम का निर्माण भी होना है. म्यूजियम में केदारनाथ आपदा से पहले और बाद की की यादों को संयोया जायेगा.
डीडीएमए के मुख्य अभियंता अजाज अहमद, अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार और अधिशासी अभियंता प्रवीन कर्णवाल ने केदारनाथ पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीडीएमए गुप्तकाशी के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि शीर्ष अधिकारियों ने केदारनाथ पहुंचकर दूसरे चरण में होने वाले कार्यों का जायजा ले लिया है. कार्यदायी संस्थाओं के मजदूर और अन्य लोग भी केदारनाथ पहुंच चुके हैं. कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं.