रुद्रप्रयाग:जनपद के डुंगरी-स्वीली गांव के लोगों की 15 साल से चली आ रही सड़क की मांग पूरी हो गई है. विधायक भरत सिंह चौधरी ने दरमोला-डुंगरी सड़क का भूमिपूजन कर सड़क निर्माण शुभारंभ किया. सड़क का निर्माण 2 करोड़ 58 लाख की लागत से साढ़े चार किमी का निर्माण पीएमजीएसवाई योजना के अन्तर्गत किया जाएगा.
सड़क की मांग पूरी होने पर स्थानीय जनता द्वारा विधायक भरत सिंह चौधरी का ढोल-ढमाऊ एवं फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया. बता दें, सड़क के अभाव में डुंगरी-स्वीली के ग्रामीणों को 2 से 3 किमी पैदल आवाजाही करनी पड़ती थी. जिससे बुजर्गों, बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. सड़क निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन करने में सुविधा मिलेगी.
विधायक भरत सिंह चौधरी ने सड़क निर्माण शुरू होने पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी. साथ ही कहा की सरकार ने 2022 तक लक्ष्य रखा है कि हर गांव सड़क से जुड़े और इस दिशा में निरन्तर कार्य किया जा रहा है. सरकार के चार साल के कार्यकाल में रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में 50 से ज्यादा सड़कों पर कार्य चल रहा है. 90 प्रतिशत गांव सड़क से जुड़ चुके हैं. शेष गांवों को भी जल्द सड़क से जोड़ा जायेगा.