रुद्रप्रयाग:नगर पालिका क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए नगर भर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण ने राबाइंका बैंड से अमसारी तक सड़क निर्माण का शिलान्यास करते हुए 39 लाख का बजट मंजूर किया है. जिसके जल्द ही अमसारी की जनता को मोटरमार्ग की सुविधा मिल जाएगी.
नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण ने बताया कि पालिका क्षेत्र के विकास को लेकर कार्य योजना तैयार की गई है. जिसके लिए पालिका क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. साथ ही बताया कि राबाइंका बैंड से अमसारी तक सड़क निर्माण के बाद पालिका के अन्य क्षेत्रों में भी जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.