उत्तराखंड

uttarakhand

रुद्रप्रयाग: विधायक ने मद से निर्मित योजनाओं का लोकार्पण, लोगों ने जताया आभार

By

Published : Jul 3, 2020, 7:15 PM IST

रुद्रप्रयाग जनपद के विकासखंड जखोली में भगवान गंगेश्वर महादेव मंदिर का लोकार्पण किया. बता दें, गंगेश्वर महादेव भरदार क्षेत्र के लोगों का आस्था का एक बड़ा केन्द्र है.

rudrapryag  hindi news
रुद्रप्रयाग हिंदी न्यूज

रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के डांगी भरदार में विधायक भरत सिंह चौधरी ने 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित भगवान गंगेश्वर महादेव मंदिर का लोकार्पण किया. इस मौके पर विधायक ने बताया कि महादेव मंदिर विधायक निधि से बनाया गया है. उन्होंने कहा कि गंगेश्वर महादेव भरदार क्षेत्र के लोगों का आस्था का एक बड़ा केन्द्र है.

इस मौके पर विधायक ने बताया कि हरियाली के जयनगर में विधायक निधि से निर्मित 5 सौ मीटर सड़क का लोकार्पण भी किया गया है. क्षेत्र में किये जा रहे बेहतर विकास कार्यों के लिए समस्त ग्राम पंचायत की ओर से विधायक भरत सिंह चैधरी को शॉल, स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस मौक पर विधायक चौधरी ने कहा कि वो क्षेत्र के विकास को लेकर वे कटिबद्ध हैं. उनकी ओर से डांगी भरदार के नौली में पंचायत भवन निर्माण, उच्च प्राथमिक स्कूल डांगी भरदार के नवनिर्माण के लिए ओएनजीसी सीएसआर मद से 16 लाख रुपए आंवटित कराये गए है. इसके साथ ही गंगेश्वर महादेव सौन्दर्यीकरण, जयनगर में सड़क निर्माण का कार्य अब तक किया जा चुका है.

पढ़ें- शुगर मिल में धांधली पर दो कर्मचारियों पर गिरी गाज, दोषियों से होगी पांच लाख की वसूली

विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की पेयजल की समस्या को देखते हुए पेयजल लाइन निर्माण के लिए 50 हजार की धनराशि स्वीकृत कर शीघ्र निर्माण शुरू करने के लिए कहा है. ओएनजीसी सीएसआर मद से ग्राम पंचायत को उनकी डिमांड के अनुसार सोलर लाइट और महिला मंगल दल को एक लाख देने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details