रुद्रप्रयाग: विकासखण्ड जखोली मुख्यालय में पांच दिवसीय कृषि औद्यानिक एवं पर्यटन विकास मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ आगाज हो गया है. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर इस पांच दिवसीय मेले का शुभारम्भ किया. साथ ही उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल द्वारा ब्लॉक परिसर में स्थापित उत्तराखण्ड के गांधी नाम से प्रसिद्व जखोली ब्लॉक के पहले ब्लाॅक प्रमुख रहे स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी (late Indramani Badoni) एवं वीर शिरोमणी माधो सिंह भण्डारी (Madho Singh Bhandari) की मूर्तियों का भी लोकार्पण किया.
वीर शिरोमणी माधो सिंह भण्डारी व इन्द्रमणि बडोनी की मूर्तियों का अनावरण करने पर अपने आपको धन्य मानते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि मेला संस्कृति के संरक्षण के साथ ही आपसी सौहार्द व विकास के भी द्योतक होते हैं. मेला संयोजक ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने अतिथियों एवं स्थानीय जनता का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए पांच दिवसीय मेले में संचालित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रुपरेखा रखी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने व संचालन देवेन्द्र भण्डारी व अजय पुण्डीर ने किया.