हरिद्वार/रुद्रप्रयागःदेशभर में कांग्रेस द्वारा लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध जारी है. इसी के तहत सोमवार को महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. रसोई गैस, डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि देश में केंद्र सरकार की हिटलरशाही जारी है. रोजाना डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़ते दामों से आम जनता त्रस्त हो गई है. लोगों को घर चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने चेतावनी दी है जब तक देश में महंगाई पर नियंत्रण नहीं होता तब तक कांग्रेस सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार का विरोध करती रहेगी.
उत्तराखंड में कांग्रेस ने किया महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन, केंद्र सरकार को बताया हिटलर - Congress demonstration against inflation
हरिद्वार और रुद्रप्रयाग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. रुद्रप्रयाग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड स्थित रामलीला स्थल पर एकत्र होकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
महंगाई मुक्त भारत अभियान संपन्नः रुद्रप्रयाग में कांग्रेस का तीन दिवसीय महंगाई मुक्त भारत अभियान संपन्न हो गया है. कार्यक्रम के अंतिम दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही भ्रष्ट सरकार के खिलाफ जनता से एकजुट होने का आह्वान किया. कार्यक्रम के तहत सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह बस स्टैंड स्थित रामलीला स्थल पर एकत्र हुए और फिर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के युवाओं को मिलेगा रोजगार, सतपाल महाराज बोले- जल्द रिक्त पदों पर होंगी नियुक्तियां
कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से घरेलू गैस, डीजल, पेट्रोल, खाद्य सामग्री और जरूरी निर्माण सामग्री के दामों में भारी इजाफा करने से जनता परेशान है. महंगाई को लेकर जनता में जबर्दस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. चार राज्यों में चुनाव जीतने के बाद भी भाजपा ने महंगाई को कम करने के बजाय और अधिक बढ़ा दिया है. ऐसे में जनता का जीना दूभर हो गया है. भ्रष्ट भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस रणनीति तैयार कर रही है.