उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'प्रतिज्ञा पत्र' बनाने में जुटे कांग्रेस कमेटी के समन्वयक, रुद्रप्रयाग में जनता से किया राय मशविरा

कांग्रेस कमेटी के समन्वयक एवं राजस्थान कांग्रेस के सदस्य अभि शर्मा और नरेन्द्र सिरसावा ने रुद्रप्रयाग जनपद में दो दिन का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने जनता से बातचीत कर उनकी परेशानियों को सुना.

congress-committee-coordinators-consulted-with-the-public-in-rudraprayag
'प्रतिज्ञा पत्र' बनाने में जुटे कांग्रेस कमेटी के समन्वयक,

By

Published : Dec 9, 2021, 5:16 PM IST

रुद्रप्रयाग: कांग्रेस की ओर से आम जनता से राय-मशविरा कर अपने घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आम जन की भावना को अपने घोषणा पत्र में जगह देने की इस कवायद को कांग्रेस ने अपना प्रतिज्ञा पत्र कहा है. इस पूरे अभियान को उत्तराखंड नव निर्माण की बात कांग्रेस के साथ प्रतिज्ञा पथ पर उत्तराखण्ड नाम दिया गया है.

इस अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के समन्वयक एवं राजस्थान कांग्रेस के सदस्य अभि शर्मा एवं नरेन्द्र सिरसावा ने रुद्रप्रयाग जनपद में दो दिनों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने आम जन मानस से उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही उनकी समस्याओं के समाधान के लिए गम्भीरता से कार्य किए जायेंगे. उन्होंने कहा यह कांग्रेस का मात्र घोषणा पत्र नहीं है, यह प्रतिज्ञा एवं संकल्प का दस्तावेज है. इन दो दिनों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के समन्वयकों ने तिलवाड़ा, जखोली, मयाली, रुद्रप्रयाग, ऊखीमठ, भारी, चन्द्रापुरी, अगस्त्यमुनि आदि स्थानों पर समाज के हर तबके से मिलकर वार्ता की.

पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, CM समेत सभी नेताओं ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

इसमें आम जन, किसान, व्यापारी, विभिन्न सामाजिक संगठन, कर्मचारी संगठनों, टैक्सी यूनियनों एवं पार्टी जनों से मिलकर उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई. कई संगठनों ने समिति को लिखित में अपनी समस्याओं को ब्योरा दिया. कई संगठनों ने वन्य जीवों से सुरक्षा, मूल निवास, भू कानून एवं भूमि बन्दोबस्त, हर जिले की सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण एवं विकास, हर जिले के एक उत्पाद का संरक्षण एवं विकास, प्रदेश में मुक्केबाजी एवं भारोत्तोलन को राज्य का खेल घोषित कर इन खेलों के लिए हर जिले में आधारभूत ढांचा खड़ा करने की मांग, आपदा के समय व्यापारियों को भी मुआवजा का प्रावधान, सड़क चैड़ीकरण करने से उजड़े बाजार के व्यापारियों को उचित मुआवजा एवं पुनर्वास का प्रावधान, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए सीएचसी तक विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति एवं संसाधनों का विकास, कर्मचारी संगठनों की मांग यथा स्थानान्तरण एक्ट, पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति एवं सवर्ण आयोग के गठन की मांग को घोषणा पत्र में सम्मिलित करने की मांग की.

पढ़ें-जब ETV भारत से बोले थे सीडीएस बिपिन रावत... 'भुला देश सुरक्षित हाथों में है'

वहीं, समन्वयकों द्वारा सभी को आश्वस्त किया गया कि वे उनकी भावनाओं को अखिल भारतीय घोषणा पत्र समिति के साथ ही प्रदेश स्तरीय समिति तक पहुंचायेंगे. उन्हें पूर्ण विश्वास है कि पार्टी जनभावना का आदर कर उनकी मांगों को अपने घोषणा पत्र में स्थान देते हुए इसे पूर्ण करने का संकल्प लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details