रुद्रप्रयाग:जनपद का धार्मिक एवं पर्यटन के क्षेत्र में विशेष महत्व है. जनपद में जहां विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के अलावा द्वितीय केदार मदमहेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ विराजमान हैं, वहीं मिनी स्विट्जरलैंड के रूप में विख्यात पर्यटक स्थल चोपता भी है. इतना ही नहीं जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ धाम से आने वाली अलकनंदा और केदारनाथ धाम से आने वाली मंदाकिनी नदी का संगम भी होता है. इसलिये रुद्रप्रयाग पंच प्रयागों में से एक प्रयाग है.
ग्रीष्मकाल में रुद्रप्रयाग के धार्मिक स्थलों में लाखों की संख्या में यात्री पहुंचते हैं तो शीतकाल में भी यहां पर्यटकों की भरमार रहती है. यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों को गंगा आरती, योग, ध्यान आदि कराने के उद्देश्य से अलकनंदा व मंदाकिनी नदी किनारे बनाये गये घाट (Alaknanda and Mandakini river ghats) खंडहर में तब्दील हो गये हैं. 2017 में ही इन घाटों का निर्माण हुआ था, लेकिन पांच वर्षों में ही यह घाट जाने योग्य नहीं रह गये हैं. नमामि गंगे परियोजना (Namami Gange Project) के तहत रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में अलकनंदा नदी किनारे और अलकनंदा व मंदाकिनी के संगम स्थल पर बनाये घाट मलबे में दबे हुए हैं.
पढ़ें-विजय दिवस पर धामी सरकार का गिफ्ट, रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे अलंकृत सैनिक और वीर नारियां