रुद्रप्रयाग:मिनी स्विटजरलैंड चोपता और दुगलबिट्टा में तीर्थाटन व पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय युवाओं को पर्यटन व्यवसाय से जोड़ने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनुज गोयल और डीएफओ अमित कंवर ने क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यापारियों, युवाओं व जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे और संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए. इसके साथ ही स्थानीय व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने तुंगनाथ घाटी में फैली समस्याओं के निराकरण की मांग की. इस पर जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि तुंगनाथ घाटी में फैली हर समस्या का निराकरण आपसी सामंजस्य के साथ किया जाएगा.
बता दें कि, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने 5 गढ़वाल राफल्स में तैनात उषाडा गांव निवासी स्वर्गीय अरविन्द सिंह नेगी के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और तुंगनाथ घाटी के विभिन्न यात्रा पड़ावों का निरीक्षण किया. चोपता में स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने तथा तुंगनाथ घाटी में फैली समस्याओं के निराकरण के लिए स्थानीय व्यापारियों तथा युवाओं से सुझाव मांगे. वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि, तुंगनाथ घाटी में तीर्थाटन व पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. मगर प्रकृति के श्रृंगार को यथावत रखने के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए.
वहीं चोपता व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र मैठाणी ने राजस्व ग्राम पटवाडा के सीमांकन की मांग की. इस पर नायब तहसीलदार जयवीर राम बधाणी ने बताया कि तुंगनाथ घाटी के अन्तर्गत पांच राजस्व ग्राम हैं और पटवाड़ा राजस्व ग्राम के सीमांकन की कार्रवाई पूर्व में जिला प्रशासन को भेजी गई है. जिस पर जिलाधिकारी ने हक हकूकधारियों को आश्वासन दिया कि, शासन के निर्देशों के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.