रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम त्रिवेंद्र सांध्य आरती में शामिल हुए. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एक अलग ही अंदाज में नजर आए. धीर-गंभीर रहने वाले सीएम त्रिवेंद्र शिव भक्ति में इतने रम गए कि धाम में ही थिरकने लगे.
बाबा केदार के दर पर जमकर थिरके CM त्रिवेंद्र. दरअसल, रविवार शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ मंदिर में आरती में शामिल हुए. आरती और पूजा-अर्चना के बाद आर्मी बैंड की धुन पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जमकर थिरके. इस दौरान यूपी के सीएम योगी भी तालियां बजाते रहे. करीब आधे घंटे तक दोनों सीएम मंदिर परिसर में रहे.
बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम के कपाट बंद. ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ की बर्फबारी का योगी आदित्यनाथ ने उठाया लुत्फ, खिंचवाई फोटो
बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट आज विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए हैं. बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली बर्फबारी के बीच ही अपने शीतकालीन प्रवास स्थल के लिए रवाना हुई. इस दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कपाट बंद होने पर हो रही बर्फबारी से गदगद दिखे. उन्होंने कहा कि उन्हें 12 सालों के बाद बाबा केदारनाथ के चरणों के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.