रुद्रप्रयाग:कर्नल डॉ. डी पी डिमरी द्वारा लिखी प्रेरणादायक पुस्तक “उद्यमिता एवं हिमालय के प्रेरणादायक उद्यमी" का विमोचन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया. पुस्तक में उद्यमी बनने के अनेक गुरों के अलावा 28 ऐसे प्रेरणादायक प्रसंग हैं, जिन्होंने गरीबी से उठकर आज देश-विदेश में सफलता के परचम लहराए हैं.
मूल रूप से सेम भरदार निवासी डॉ. डिमरी ने पुस्तक के बारे में बताया कि वर्तमान संदर्भ में किसी भी सरकार अथवा संस्था को सभी को नौकरी दिलाना संभव नहीं है. ऐसे में समुचित कौशल अर्जित कर उचित नौकरी या स्वरोजगार को प्राप्त किया जा सकता है. उनका मानना है कि विद्या सर्वत्र पूज्यते के साथ-साथ आज के समय में विद्या एवं कौशल सर्वत्र पूज्यते अधिक सार्थक और प्रभावी है. युवाओं को स्वरोजगार अपनाकर नौकरी मांगने वालों के बजाय नौकरी देने वाला बनना चाहिए.