उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा केदार के दर CM त्रिवेंद्र और योगी आदित्यनाथ ने टेका मत्था, आज जाएंगे बदरीनाथ

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ केदारनाथ पहुंचे और भगवान केदारनाथ का दर्शन-पूजन किया. सोमवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा बदरी विशाल के दर मत्था टेकेंगे.

Uttarakhand Hindi Latest News
सीएम त्रिवेंद्र संग केदारनाथ पहुंचे योगी आदित्यनाथ

By

Published : Nov 15, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 6:19 AM IST

रुद्रप्रयाग: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ केदारनाथ पहुंचे हैं. जहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन-पूजन किए और मत्था टेका. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने केदारपुरी में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान वुड स्टोन कंपनी के प्रबंधक मनोज सेमवाल ने उन्हें पुनर्निर्माण कार्यो की जानकारी दी और बताया कि अगले वर्ष यात्रा शुरू होने से पहले शंकराचार्य समाधि स्थल का कार्य पूरा हो जाएगा. सीएम त्रिवेंद्र और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे पर पूरी केदारपुरी जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. इस दौरान श्रद्धालु जयश्री राम के नारे लगाते दिखे.

भगवान केदार की आरती में हुए शामिल.

इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 11 वर्षों के बाद बाबा केदार का दर्शन-पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य तेजी के साथ हो रहा है. उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ में श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करा रही है.

केदारपुरी में पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ और बदरीनाथ दर्शन के लिए उत्तराखंड के दौरे पर हैं. केदारपुरी में दर्शन-पूजन करने के बाद सीएम योगी गढ़वाल मण्डल विकास निगम में रात्रि विश्राम करेंगे और सुबह कपाट बंद होने की प्रक्रिया में शामिल होंगे. सुबह बाबा केदार के पूजन-दर्शन कर वो बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे.

केदारपुरी में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ.

सोमवार को योगी आदित्यनाथ बदरीनाथ धाम में भगवान बदरीनाथ के दर्शन करेंगे. इसके बाद वे यूपी सरकार के गेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि बिहार चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत और यूपी के उपचुनाव में पार्टी की जीत के बाद सीएम योगी पहली बार राज्य से बाहर जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

वहीं, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दौरे को देखते हुए केदारनाथ और बदरीनाथ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. धाम में भारी पुलिस बल के साथ-साथ एटीएस के कमांडो भी तैनात किए गए हैं.

केदारनाथ में सीएम त्रिवेंद्र और योगी आदित्यनाथ.

16 नवंबर को बंद होंगे केदारनाथ के कपाट

केदारनाथ में सर्दियों की बर्फबारी शुरू हो गई है. यहां अभी कड़ी ठंड पड़ रही है. बावजूद इसके यहां दिवाली में सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद हैं. सोमवार 16 नवंबर को केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं, जिसको लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. भैयादूज पर्व पर सुबह साढ़े आठ बजे भगवान केदारनाथ के कपाट विधि-विधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. कपाट बंद की प्रक्रिया रात दो बजे से शुरू हो जाएगी.

सीएम त्रिवेंद्र संग केदारनाथ पहुंचे योगी आदित्यनाथ.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कपाट बंद होने की प्रक्रिया के दौरान मंदिर में मौजूद रहेंगे और उस पल के साक्षी बनेंगे. इससे पहले भगवान पंचमुखी उत्सव डोली को मुख्य पुजारी के आवास से मंदिर परिसर लाया गया और डोली को भव्य तरीके से सजाया गया है. भगवान केदारनाथ के दर्शन शीतकाल में ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होंगे.

Last Updated : Nov 16, 2020, 6:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details