उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम पुष्कर सिंह धामी कल रुद्रप्रयाग दौरा, विभिन्न योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास - DM Mayur Dixit

सीएम पुष्कर सिंह धामी कल रुद्रप्रयाग जनपद के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Oct 7, 2022, 6:59 PM IST

रुद्रप्रयाग:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल शनिवार को रुद्रप्रयाग जनपद का एक दिवसीय दौरा प्रस्तावित है. एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (DM Mayur Dixit) ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक भी ली. मुख्यमंत्री जनपद की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.

मुख्यमंत्री के एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि पुष्कर सिंह धामी शनिवार को देहरादून से हेलीकॉप्टर से अपराह्न 12 बजकर 10 पर अगस्त्यमुनि हेलीपैड में पहुंचेंगे. यहां से 12 बजकर 15 बजे पर कार से साढ़े बारह बजे तिलवाड़ा के जीएमवीएन गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. यहां पर वो विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
पढ़ें- अंकिता हत्याकांड के बाद सरकार सख्त, उत्तराखंड में महिला सुरक्षा को लेकर CM ने दिए ये निर्देश

इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों के साथ भेंट वार्ता करेंगे. उन्होंने बताया कि दोपहर तीन बजे क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के साथ भेंटवार्ता के बाद साढ़े तीन बजे प्रेस वार्ता करेंगे. इसके बाद 4 बजे पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भी वार्ता करेंगे. शाम 5 बजकर 30 मिनट पर जनपद स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी लेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के मुख्यमंत्री जनपद के स्थानीय उद्यमियों, स्टार्ट अप, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों के साथ शाम 6 बजकर 30 मिनट पर मुलाकात करेंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा रात्रि विश्राम जीएमवीएन गेस्ट हाउस में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details