उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने बाबा केदार का लिया आशीर्वाद, पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री ने धाम में पहुंचते ही पहले बाबा केदारनाथ के दर्शन किए. जिसके बाद पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने गए.

CM Pushkar singh dhami
CM Pushkar singh dhami

By

Published : Oct 5, 2021, 10:31 AM IST

Updated : Oct 5, 2021, 12:26 PM IST

रुद्रप्रयाग: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह साढ़े आठ बजे के करीब केदारनाथ धाम पहुंचे. वीआईपी हेलीपैड में पहुंचने के बाद सीएम धामी के स्वागत में पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री में बाबा केदार के दर्शन और पूजा अर्चना की.

सीएम का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सात अक्टूबर को केदारनाथ में प्रस्तावित दौरा है. पीएम के दौरे से पूर्व सीएम उत्तराखण्ड ने केदारनाथ पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आज सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वीआईपी हेलीपैड पर उतरे. यहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं एवं देवस्थानम् बोर्ड के कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

लोगों का अभिवादन स्वीकारते सीएम धामी.

पढ़ें-उत्तराखंड में 3 महीने के लिए रासुका लागू, हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए उठाया कदम

वीआईपी हेलीपैड से पैदल चलकर सीएम धामी केदारनाथ मंदिर पहुंचे. यहां पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले बाबा का आशीर्वाद लिया, इसके बाद वे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने गए.

लोगों से मिलते सीएम धामी.

बात दें कि सीएम धामी का ये दौरा पीएम मोदी के दौरे से भी जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम धामी ने धाम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने यहां पहुंचे हैं. साथ ही सीएम धामी ने धाम में मौजूद तीर्थ पुरोहितों से भी मुलाकात कर सकते हैं.

पढ़ें-गढ़वाल-कुमाऊं में जल्द लगेंगे इंटरनेट एक्सचेंज, डिजिटल रिवोल्यूशन के लिए अनिल बलूनी की पहल

वहीं, केदारनाथ पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार है. वह खुद भी केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कुछ दिनों में पीएम मोदी खुद केदारनाथ आ सकते हैं.

Last Updated : Oct 5, 2021, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details