रुद्रप्रयाग: देवस्थानम बोर्ड की रद्द करने की मांग को तीर्थ पुरोहितों के विरोध को देखते सीएम धामी आज उनके मान मनोव्वल के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे थे. उनके साथ कैबिनेट सुबोध उनियाल और हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे. वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि कोई विरोध नहीं है. सभी तीर्थपुरोहित पीएम मोदी के केदारनाथ धाम आने से खुश हैं. वह केदारधाम में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे.
बता दें कि इससे पहले केदारनाथ पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को तीर्थ पुरोहितों का विरोध झेलना पड़ा था. यहां तक कि देवस्थानम बोर्ड से नाराज तीर्थ पुरोहितों ने तीरथ सिंह रावत को केदारनाथ के दर्शन भी नहीं करने दिए थे और उन्हें वापस लौटा दिया था. ऐसे में सरकार पीएम मोदी के दौरे को लेकर चिंतित दिखाई दे रही थी. हालांकि, सीएम धामी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कहीं भी कोई विरोध नहीं है. सभी लोग प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे को लेकर उत्साहित हैं.