रुद्रप्रयागःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुप्तकाशी स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया. सीएम धामी ने कार्यकर्ताओं से केदारनाथ यात्रा के संबंध में जानकारी ली, साथ ही कार्यकर्ताओं से यात्रा को बेहतर और सुनिश्चित ढंग से चलाने को लेकर वार्ता की. गुप्तकाशी के लोनिवि निरीक्षण भवन में ही सीएम धामी रात्रि विश्राम करेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार यानी कल 25 अप्रैल को केदारनाथ जाएंगे. सीएम धामी सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर निरीक्षण भवन लोनिवि गुप्तकाशी से कार से प्रस्थान करेंगे और आर्यन हैलीपैड़ पहुंचेंगे. यहां से 5 बजकर 45 मिनट पर हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे. जो 6 बजे वीआईपी हेलीपैड़ केदारनाथ में लैंड करेंगे. इसके बाद 6 बजकर 10 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाटोद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा केदार के कपाट खोल दिए जाएंगे. इसके साथ ही सीएम दर्शन, पूजन और भंडारे का शुभारंभ भी करेंगे.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ धाम पहुंची बाबा केदार की डोली, कल से भक्तों के लिए खुलेंगे कपाट, जानें सभी अपडेट्स