रुद्रप्रयाग:प्रदेश में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर से हवाई दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. अचानक मौसम खराब होने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर ने रुद्रप्रयाग के गुलाबराय स्थित मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग की. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जिला प्रशासन ने सीएम का स्वागत किया.
बता दें, प्रदेश में 3 दिनों से मौसम खराब होने से हालात बेकाबू हो गये हैं. जगह-जगह भारी बारिश के कारण नुकसान की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं. ऐसे में प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा कर रहे हैं.
खराब मौसम बना बाधा:आज दोपहर कुमाऊं दौरे पर निकल रहे सीएम पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर ने अचानक से मौसम खराब होने पर रुद्रप्रयाग स्थित गुलाबराय मैदान में लैंडिंग की. यहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सीएम धामी गुलाबराय स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने जिला प्रशासन से स्थिति की जानकारी की.