रुद्रप्रयागः जिले के दूरस्थ गांव सिरवाड़ी में रविवार देर रात देर बादल फटने से गांव में भारी तबाही मची है. कई ग्रामीणों के आवासीय भवनों में मलबा घुस गया तो मलबे के कारण खेत-खलिहान और पैदल रास्ते पूरी तरह से ध्वस्त हो गए. विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया और ग्रामीणों को फौरी राहत दी.
विकासखंड जखोली के सिरवाड़ी बांगर गांव में बादल फटने से भारी तबाही का मंजर देखने मिला है. दस परिवारों के आवासीय भवनों, गौशालाओं, शौचालयों में भारी मलबा घुस गया. बादल फटने के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. किसी तरह से ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे. सबसे ज्यादा नुकसान खेती को हुआ है. ग्रामीणों की कई हेक्टेयर भूमि आपदा की भेंट चढ़ चुकी है. बताया जा रहा है कि बीस से भी ज्यादा परिवारों की खेती बादल फटने के कारण तबाह हो गई है. देर शाम तक गांव में बिजली और पानी की आपूर्ति भी सुचारू नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ेंःभूस्खलन की जद में मकान और दुकान, लोगों को सता रहा आपदा का डर
साल 1986 में आई आपदा में 13 लोगों ने गंवाई थी जान
सिरवाड़ी गांव का आपदा से पुराना नाता रहा है, जिस कारण बरसाती मौसम में ग्रामीण डर के साये रहते हैं. साल 1986 में सिरवाड़ी गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची थी, जिसमें गांव के 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई परिवार बेघर हो गए थे. सिरवाड़ी गांव को विस्थापन की सूची में रखा गया है. गांव के 56 परिवारों का विस्थापन होना है.