रुद्रप्रयाग:जनपद के दूरस्थ गांव सिरवाड़ी में देर रात बादल फटने से कई मकानों में मलबा घुस गया. वहीं कई घरों में भारी मलबा और बोल्डर गिरे हुये हैं. खेत-खलिहानों और रास्तों भी मलबे से पटे हुए हैं. ग्रामीणों ने रात को ही अपने घर खाली कर दिये हैं. बादल फटने की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.
जानकारी मिली है कि सिरवाड़ी गांव में पहाड़ से मलबा आने से कई गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हो गई. गांव को जोड़ने वाले पैदल रास्तों का कही कुछ पता नहीं है. गांव को जोड़ने वाला गोरपा-सिरवाड़ी मोटरमार्ग भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. जिस कारण क्षेत्र की हजारों की आबादी घरों में ही कैद हो गई है. सिरवाड़ी गांव से कुछ आगे मोटरमार्ग पर स्थित पुलिया भी बारिश की भेंट चढ़ गई है.