रुद्रप्रयाग/हल्द्वानीःदेवभूमि उत्तराखंड सफाई संघ के बैनर तले सफाई कर्मियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. जिससे प्रदेश में सफाई व्यवस्था चरमराने लगी है. सफाई कर्मी नियमितीकरण, ठेका प्रथा खत्म करने, पदोन्नति, बीमा समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं. वहीं, सफाई कर्मियों ने मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है. उधर, उत्तराखंड क्रांति दल ने सफाई कर्मियों की मांगों का समर्थन किया है.
रुद्रप्रयाग में सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनीष गोदियाल ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मी बीते 15 मार्च 2021 से आंदोलरत हैं. उनकी मांगों पर सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि, दो बार की वार्ता भी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अब हड़ताल तभी खत्म होगी, जब सरकार उनकी मांगें पूरी करेगी.
ये भी पढ़ेंः'व्यापारियों को जहर दे दो, हम जीना नहीं चाहते' नारे के साथ व्यापारियों का प्रदर्शन
वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने सफाई कर्मियों की मांगों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी लंबे समय से जायज मांगों के लिए संघर्षरत हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि उक्रांद सफाई कर्मियों के साथ खड़ा है. सरकार को कर्मियों की मांगों को लेकर जल्द सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए.
सफाई कर्मियों का कहना है कि सभी सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए. पर्यावरण मित्रों को कनिष्ठ सहायक, सफाई निरीक्षक और चालक के पद पर पदोन्नति दी जाए. साथ ही सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य बीमा, कर्मियों को राज्य कर्मियों की भांति भत्ता और निकायों में आवास का मालिकाना हक दिया जाए. भूमिहीन वाल्मीकि समाज के लोगों के स्थायी निवास प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र प्राथमिकता के साथ बनाए जाएं.