रुद्रप्रयागः राज्य के 13 पर्यटन डेस्टिनेशन में शुमार जखोली विकासखंड के चिरबटिया को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस वर्ष भी यहां पर हॉफ मैराथन का आयोजन होने वाला है. इसके लिए जिला प्रशासन, स्वायत्त सहकारिता समूह पहल संस्था, रिलायंस फांउडेशन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. एक सितम्बर को हॉफ मैराथन का भव्य शुभारंभ होगा. पर्वतीय हॉफ मैराथन की थीम लाइन रन फॉर हिल्स है. हॉफ मैराथन के माध्यम से युवाओं को खेल जगत के लिए चिन्हित कर उनके भविष्य को संवारा मकसद है.
इसके साथ ही गांव में छुपी हुई प्रतिभाओं की पहचान मिल सकेगी. इवेंट का मुख्य उद्देश्य चिरबटिया को वैश्विक स्तर पर पर्यटन केन्द्र के रूप में पहचान दिलाना है. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगा. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि चिरबटिया के साथ ही इसके आस-पास के क्षेत्रों को विकासात्मक क्रियाओं से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
चिरबटिया से पालाकुराली मोटरमार्ग में हॉफ मैराथन 21 किमी की दौड़ के साथ ही कुल नौ वर्ग हैं. प्रथम वर्ग ओपन कैटगरी हॉफ मैराथन 21 किमी पुरुष व महिला दोनों के लिये है. 16 वर्ष से अधिक आयु के लड़के व लड़कियों दोनों के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ है.
16 वर्ष से कम आयु के लड़के व लड़कियों के लिए पांच किलोमीटर की दौड़ है. तीन किलोमीटर की दौड़ 25 से 40 वर्ष की आयु की महिला व 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिये अलग-अलग कैटेगरी है. इसके साथ ही 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुषों के लिये भी तीन किलोमीटर की दौड़ रखी गई है.