उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मैराथन और रस्सा कस्सी के साथ चिरबटिया नेचर फेस्टिवल का समापन - उत्तराखंड पर्यटन समाचार

तीन दिवसीय चिरबटिया नेचर फेस्टिवल का रंगारंग समापन हो गया है. समापन के मौके पर फेस्टिवल में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

चिरबटिया नेचर फेस्टिवल
चिरबटिया नेचर फेस्टिवल

By

Published : Mar 15, 2021, 12:58 PM IST

रुद्रप्रयाग:चिरबटिया में जिला प्रशासन, रिलायंस फाउडेशन व पहल संस्था हिमालया के सौजन्य से आयोजित नेचल फेस्टिवल का समापन हो गया है. तृतीय चिरबटिया विंटर पर्वतीय हाफ मानसून मैराथन का सफल आयोजन किया गया. यह दौड़ गांव के लिये ग्रामीणों द्वारा गांव में आयोजित की गई. मैराथन दौड़ का शुभारम्भ विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिह चौधरी व जिलाधिकारी मनुज गोयल ने किया.

तीन दिवसीय चिरबटिया नेचर फेस्टिवल संपन्न.
विधायक रुद्रप्रयाग ने कहा कि विगत एक वर्ष से ग्रामीण बेसब्री से चिरबटिया उत्सव का इंतजार कर रहे थे, जो कि आज पूर्ण हुआ है. मन में उत्साह और दृढ़ इच्छाशक्ति से सब कुछ सम्भव है. जिलाधिकारी मनुज गोयल कार्यक्रम की भव्यता, ग्रामीणों के उत्साह व रोमांच को देखकर गदगद हो गए. डीएम ने कहा कि जो आज जो शक्ति युवाओं में कार्यक्रम के अवसर पर देखने को मिल रही है, वह गांव के विकास के लिए आवश्यक है तथा परिलक्षित हो रही है.
नेचर फेस्टिवल में हुई हाफ मैराथन.

इस दौरान आठ कैटेगरी में मैराथन आयोजित की गई. 03 किमी महिला व पुरुष, 05 किमी में महिला व पुरुष वर्ग, 10 किमी महिला व पुरुष व 21 किमी मैराथन दौड़ गांव के पुरुष वर्ग के लिये आयोजित की गई.

विजेताओं को मिले पुरस्कार.

ये रहे 21 किमी मैराथन दौड़ के विजेता

  • किशन सिंह प्रथम रहे
  • अंकित दूसरे स्थान पर रहे
  • अनूप को तीसरा स्थान मिला

10 किलोमीटर बालिका वर्ग

  • ममता प्रथम रहीं
  • मोनिका को दूसरा स्थान मिला
  • मंगला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

10 किलोमीटर बालक वर्ग

रविन्द्र ने प्रथम स्थान पाया

अनिल को दूसरा स्थान मिला

नवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

05 किमी पुरुष वर्ग

  • तुषार रावत ने प्रथम स्थान हासिल किया
  • आशीष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
  • रविन्द्र को तृतीय स्थान मिला

05 किलोमीटर महिला वर्ग

  • सरस्वती राणा प्रथम रहीं
  • शिवानी रावत को दूसरा स्थान मिला
  • शिवानी रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया


03 किमी 25 से 40 वर्षीय महिला वर्ग

  • भजनी देवी ने प्रथम रहीं
  • सुषमा देवी ने स्थान प्राप्त किया
  • राजेश्वरी देवी को तृतीय स्थान मिला

03 किलोमीटर 40 वर्ष से अधिक महिला आयु वर्ग

सुलोचना देवी प्रथम रहीं

मीना देवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

अनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

03 किलोमीटर 40 वर्ष से अधिक पुरुष आयु वर्ग

  • लखपत चौधरी ने प्रथम स्थान हासिल किया
  • अर्जुन सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
  • राजेन्द्र सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया


रस्सा कस्सी रही आकर्षण का केंद्र
महिलाओं का हुनर, दम व उत्साह रस्सा कस्सी में देखने को मिला. प्रतियोगिता 10 गांवों की महिलाओं के बीच आयोजित की गई. इसमें प्रत्येक गांव की टीम में 10 महिला थीं. चिरबटिया, बजीरा, लुठियाग मारपोखरी, त्युखर व अन्य गांव की महिलाओं ने रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया.

प्रथम स्थान लदोली व द्वितीय स्थान मार पोखरी गांव की महिलाओं ने प्राप्त किया


जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन के बीच भी हुई रस्सा कस्सी
रस्सा कस्सी की प्रतिस्पर्द्धा जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के बीच भी हुई. इसमें जिला प्रशासन विजयी रहा. कार्यक्रम का संचालन रिलायंस के नार्थ जोन लीडर नितिन शर्मा ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details