उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाल संरक्षण आयोग सदस्य ने की पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक - safety of children from corona rudraprayag

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. आरजी आनंद रुद्रप्रयाग पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक की.

review of safety of children from corona rudraprayag
कोविड से बच्चों की सुरक्षा को लेकर समीक्षा.

By

Published : Nov 7, 2020, 2:51 PM IST

रुद्रप्रयाग:राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. आरजी आनंद ने केदारनाथ में पूजा अर्चना की. साथ ही पुलिस कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने कोरोना वायरस से 18 साल से नीचे के बच्चों को लेकर पुलिस अधीक्षक और स्टेक होल्डर्स से समीक्षा की.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. आरजी आनंद ने बताया कि वह रुद्रप्रयाग जिले के भ्रमण पर आई हैं. भगवान केदारनाथ के दर्शन के बाद पुलिस के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा की गई. इस मौके पर उन्होंने कोविड से 18 साल से नीचे के बच्चों पर होने पर प्रभाव और उनकी सुरक्षा को लेकर व्यापक चर्चा की. चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह द्वारा कोविड से बच्चों की सुरक्षा को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों से भी उन्हें अवगत कराया गया.

यह भी पढें-रुद्रप्रयागः बदरीनाथ हाईवे पर बाइक हादसे में दो लोगों की मौत

साथ ही जनपद में किसी भी प्रकार से नाबालिग बच्चों के नशे की प्रवृत्ति में संलिप्त होने संबंधी प्रकरण दर्ज न होने पर भी खुशी जताई और पुलिस अधीक्षक को सम्मानित भी किया. वहीं पुलिस अधीक्षक ने उन्हें केदारनाथ धाम की प्रतिमा भेंट की.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details