रुद्रप्रयाग:राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. आरजी आनंद ने केदारनाथ में पूजा अर्चना की. साथ ही पुलिस कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने कोरोना वायरस से 18 साल से नीचे के बच्चों को लेकर पुलिस अधीक्षक और स्टेक होल्डर्स से समीक्षा की.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. आरजी आनंद ने बताया कि वह रुद्रप्रयाग जिले के भ्रमण पर आई हैं. भगवान केदारनाथ के दर्शन के बाद पुलिस के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा की गई. इस मौके पर उन्होंने कोविड से 18 साल से नीचे के बच्चों पर होने पर प्रभाव और उनकी सुरक्षा को लेकर व्यापक चर्चा की. चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह द्वारा कोविड से बच्चों की सुरक्षा को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों से भी उन्हें अवगत कराया गया.