उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ पैदल मार्ग पर कंडी से गिरकर बच्चे की मौत, नेपाली मूल का मजदूर फरार

केदारनाथ पैदल मार्ग पर दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक मजदूर के कंडी पर सवार एक बच्चा गहरी खाई में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद बच्चे को ले जा रहा कंडी संचालक फरार है.

child died on Kedarnath Route
कंडी से गिरकर बच्चे की मौत

By

Published : Jul 3, 2022, 2:12 PM IST

रुद्रप्रयागःकेदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचौली के पास कंडी से गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस बच्चे को एक नेपाली मूल का मजदूर कंडी से जरिए केदारनाथ ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में कंडी से बच्चा 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया. घटना के बाद से मजदूर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले में सोनप्रयाग कोतवाली में मजदूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. साथ ही उसकी खोजबीन की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, बीते दो दिन पहले आगरा का एक परिवार केदारनाथ यात्रा के लिए आया था. जिसमें पति, पत्नी के साथ दो बच्चे भी शामिल थे. गौरीकुंड से वो लोग घोड़े से चले और भीमबली में सभी उतर गए. इस बीच पैदल चलते हुए 5 साल के शिवा गुप्ता ने रोते हुए चलने में असमर्थता जताई. इस बीच उसके माता-पिता ने बेटे को एक नेपाली मजदूर की कंडी पर सवार कर दिया और खुद पैदल चलने लगे.

बताया जा रहा है कि बड़ी लिनचौली के पास कंडी से बच्चा 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद कंडी संचालक नेपाली मजदूर फरार हो गया. बच्चे के माता-पिता को रास्ते से कुछ लोगों की ओर से बच्चे के गिरने की सूचना मिली.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक यात्री की मौत

तभी आनन-फानन में लिनचौली पहुंचते ही माता-पिता ने पुलिस को मामला बताया और बच्चे की तलाश शुरू की गई. पुलिस और एसडीआरएफ ने खोजबीन करते हुए लिनचौली के पास 200 मीटर नीचे गहरी खाई से बच्चे के शव को बरामद किया. माता-पिता के पास नेपाली मजदूर की कोई पहचान नहीं थी, जिससे पुलिस को उक्त मजदूर की पहचान करना मुश्किल हो रहा है. वहीं घटना एक जुलाई की बताई जा रही है.

पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल (Rudraprayag SP Ayush Agarwal) ने बताया कि बीते दो दिन पहले लिनचौली के पास आगरा निवासी शिवा गुप्ता की कंडी से गिरकर मौत हुई है. यह घटना दुभाग्यपूर्ण हुई है. पुलिस ने सोनप्रयाग कोतवाली में नेपाली मजदूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. मजदूर कौन था कोई ठोस पहचान नहीं है, लेकिन बच्चे के माता-पिता की ओर से दिए गए हुलिये के आधार पर पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details